यूपी के सहकारिता मंत्री ने वाराणसी में विपक्ष पर जमकर बोला हमला, अखिलेश यादव को लेकर कह दी बड़ी बात

jps rathaur
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जे० पी० एस० राठौर सोमवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान राठौर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने अखिलेश यादव व अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर हमला बोला। 


जेपीएस राठौर ने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश यादव को आमंत्रण भेजने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये लोग भगवान श्रीराम के अस्तित्व को ही नकार रहे थे। अब ये रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में कैसे आ सकते हैं? ये लोग पहले भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार करें और अपने विचार बदलें। 

सपा के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर बोले जेपीएस राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव रोज-रोज अपना एजेंडा बदलते हैं। इस बार वह ब्राह्मण सम्मेलन करा रहे हैं। जबकि ब्राह्मण चट्टान की तरह बीजेपी के साथ खड़े हैं।

राठौर ने मल्लिकार्जुन खड़के को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में सभी गठबंधन छिन्न-भिन्न हो गए। परिणाम आने के बाद सभी ने फिर से गठबंधन बना लिया। इन लोगों का कोई एजेंडा नहीं है। इनका जनता से कोई सरकार नहीं है। ये लोग बस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story