यूपी कॉलेज: परीक्षा देने गई युवती कॉलेज के बरामदे से गिरी, सिर में लगे कई टांके, शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट
Jun 3, 2024, 15:58 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर स्थित यूपी कॉलेज में मंगलवार की सुबह एमए फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा देने पहुंची युवती कॉलेज के बरामदे से नीचे गिर घायल हो गयी। मौके पर मौजूद छात्रों ने घायल युवती को पंडित दीनदयाल पहुंचाया। जहा घायल का ईलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि युवती के सिर में कई टांके लगे हैं, नाक की हड्डी टूटने, पैर व शरीर के कई हिस्से में गम्भीर चोटें आई हैं। युवती के पिता राजीव जायसवाल निवासी पंचकोशी का कहना है कि बेटी की इस समय मानसिक स्थिति सही नही चल रही है। मैंने बिटिया की स्थिति टीचर से बताई थी, उसके बाद भी बिटिया ऊपर बरामदे से कैसे नीचे गिर गई पता नही चल पाया। इसमें कॉलेज प्रशासन की लापरवाही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।