यूपी कॉलेज बनेगा यूनिवर्सिटी: वाराणसी में सीएम योगी ने मंच से कर दिया बड़ा ऐलान, कहा - तैयार करें प्रस्ताव
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कॉलेज के स्थापना दिवस पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक संस्थान को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। उन्होंने शिक्षकों और प्रबंधन से इस दिशा में काम करने का आह्वान किया और सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
योगी ने कहा, "यूपी कॉलेज के लिए यह सबसे अच्छा अवसर है। शिक्षक और सरकार मिलकर प्रस्ताव तैयार करें। यूनिवर्सिटी बनने की प्रक्रिया में किसी शिक्षक की सेवाओं पर असर नहीं पड़ेगा। नए पाठ्यक्रम जोड़े जाएंगे, और मान्यता के लिए संस्थान को भटकना नहीं पड़ेगा।"
नई तकनीकों पर जोर
मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यूपी कॉलेज को समय के प्रवाह के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि रोबोटिक्स, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), और चैटजीपीटी जैसे क्षेत्रों में नए कार्यक्रमों की शुरुआत की जा सकती है। उन्होंने कहा, "टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है। हमें इसे अपनाकर खुद को तैयार करना होगा।"
यह ऐलान छात्रों और शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है, जिससे न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ेगी बल्कि छात्रों को भविष्य के तकनीकी और व्यावसायिक कौशल सीखने के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।