CM Yogi Adityanath पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ धाम, बाबा का लिया आशीर्वाद

सीएम योगी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। 

 s

सीएम योगी देव दीपावली के अवसर पर काशी आए हैं। सीएम देव दीपावली देखेंगे। वहीं नमो घाट पर चल रहे विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। सीएम एयरपोर्ट से नमो घाट पहुंचे। वहां से बजड़े पर सवार होकर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधिविधान से दर्शन-पूजन किया। वहीं प्रदेशवासियों की मंगलकामना की। 

d

सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा। श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद दिखी।

s

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story