यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर काशी आएंगे मुख्यमंत्री योगी, गिनाएंगे उपलब्धियां, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देंगे नियुक्ति पत्र

yogi adityanath
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आठ साल पूरे होने पर काशी में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री 26 मार्च को वाराणसी आ सकते हैं, जहां वे जनता को संबोधित करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे।

कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित इस समारोह का उद्देश्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, योजनाओं और कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाना है। इस दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

25 से 27 मार्च तक चलने वाले इस समारोह में विभिन्न विषयों पर केंद्रित कार्यक्रम होंगे। इसमें पहला दिन महिला सशक्तीकरण और ओडीओपी (One District One Product) थीम पर आधारित होगा। इस दिन विभिन्न महिला कल्याण योजनाओं और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

yogi

वहीं दूसरा दिन  किसान कल्याण और युवा रोजगार को समर्पित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे। इसके साथ ही तीसरा दिन दिव्यांग कल्याण थीम पर आधारित होगा, जिसमें दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसी दिन नए राशन कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को दोपहर तक काशी पहुंच सकते हैं। वे खुले मंच से जनता को संबोधित करेंगे और सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों को साझा करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कुल 16 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें संवरती काशी, क्लीन गंगा, कॅरिअर काउंसलिंग, मिशन शक्ति जैसे प्रमुख कार्यक्रम शामिल होंगे।

कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी शामिल होंगे। 25 मार्च को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। 26 मार्च को राज्य मंत्री असीम अरुण मौजूद रहेंगे और 27 मार्च को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के शामिल होने की संभावना है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

इस कार्यक्रम के तहत 194 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। दरअसल, जिले में 199 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई थी, जिनमें से 194 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चयनित अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर बुलाया गया है।
 

Share this story

News Hub