PM Modi के आगमन की तैयारी देखने कल आएंगे CM Yogi, परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी आगमन प्रस्तावित है। ऐसे में उनके कार्यक्रम की तैयारी देखने सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। इस दौरान फुलवरियां फोरलेन समेत पीएम के हाथों जनता को समर्पित होने वाली योजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वहीं अधिकारियों संग मीटिंग में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है।
सीएम 31 अक्तूबर की शाम करीब चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। सीएम रात में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। वहीं पूरी हो चुकी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।
सीएम बुधवार की सुबह लखनऊ रवाना होंगे। 23 सितंबर को काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन में आने का वादा किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नवंबर में आठ से 10 तारीख के बीच में काशी दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे में ही पीएम मोदी के आगमन की जानकारी दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।