सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, आरोग्य केंद्र का किया उद्घाटन 

cm

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) और कालभैरव मंदिर (Kalabhairav Temple) में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद धाम के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर 4 के बगल में बने श्री काशी विश्वनाथ धाम आरोग्य केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने मंडलायुक्त से केंद्र में चिकित्सा सुविधा के बाबत जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। 

yogi ji in vishwanath ji

मंडलायुक्त ने बताया कि इस चिकित्सा केंद्र पर चिकित्सा विभाग की ओर से चिकित्सकों की तैनाती की गई है। इससे दर्शनार्थियों के अलावा आसपास के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर की ओर से इस प्राथमिक उपचार केंद्र को तैयार किया गया है। इसमें दो बेड के अलावा प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही मंदिर की एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। गंभीर मरीज प्राथमिक केंद्र पर पहुंचता है तो एंबुलेंस से उसे हायर सेंटर भेजा जाएगा। 

 s

सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने यहां डॉक्टरों की तैनाती के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अस्पताल के आरोग्य केंद्र के उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बाबा विश्वनाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित दर्शनार्थियों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान दर्शनार्थियों ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष के प्रोफेसर नागेंद्र पांडे, मंदिर के ट्रस्टी श्री वेंकटरमन, पंडित दीपक मालवीय, पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया। 

yogi ji in vishwanath ji

yogi ji in vishwanath ji

yogi ji in vishwanath ji

yogi ji in vishwanath ji

d

yogi ji kal bhairav

yogi ji kal bhairav

s

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story