सीएम योगी ने किया अन्नक्षेत्र का उद्घाटन, मां कुष्मांडा के दरबार में लगाई हाजिरी

YOGI
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : ओमकार, संवाददाता 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। दौरे के दौरान सबसे पहले दुर्गाकुंड स्थित श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में पूज्य भाई की स्मृति में शुरु हुए अन्नक्षेत्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि अंध विद्यालय में श्रद्धेय भाई की स्मृति में अन्न क्षेत्र का शुभारंभ होना एक सुखद अनुभूति करने वाला क्षण है। इस अवसर पर भाई की स्मृतियों को नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और इस पूरे ट्रस्ट को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अन्न क्षेत्र को यहां पर बनाया है।

हाजिरी

सीएम ने कहा कि हम सब जानते हैं भारत की सनातन धर्म की परंपरा में अन्न दान को एक पवित्र दान के रूप में देखती है और 'अन्न ब्रह्म' कहकर के भारत की वैदिक परंपरा में इसको अत्यंत महत्व दिया है। अन्न को ब्रह्म के रूप में रख करके इस दान को एक पवित्र दान माना गया है। आपको इसके रामायण से लेकर अन्य कई ग्रंथों में इसके उदाहरण मिलेंगे। जिस व्यक्ति ने कभी जीवन में कोई दान नहीं किया है, और जीवन के बाद अपने अच्छे पुण्य कर्म क्यों न रहे हो, उसे व्यक्ति को कभी भी जीवन में आत्म संतुष्टि का भाव पैदा नहीं होता, भले उसको स्वर्ग का राज्य क्यों न मिल जाए।

YOGI

सीएम ने कहा कि अन्न नाम के महत्व को एक भारतीय से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता है। विद्यालय के छात्रों और काशी दर्शन करने आने वाले जरूरतमंदों के लिए एक पवित्र कार्य हुआ है। देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई दृष्टि दी है। जिन्हें हम पहले विकलांग कहते थे, जिन्हें समाज उपेक्षित मानता था। परिवार के लोग जिन्हें एक प्रकार से त्याग कर देते थे। उन्हें दिव्यांग कहकर के प्रधानमंत्री ने उनके जीवन को और समाज को एक नई दृष्टि दी है। 

YOGI

केंद्र और राज्य शासन के स्तर पर अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं, अनेक अभियान प्रारंभ हुए हैं और मुझे लगता है कि ट्रस्ट का एक कार्यक्रम भी इसी से जुड़ा हुआ है, इसी प्रकार का एक अभियान है। सीएम ने कहा कि हमारे धर्मार्थ संस्थाएं और सामाजिक संस्थाएं समाज के प्रति और राष्ट्र के प्रति अगर अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना प्रारंभ कर देंगी तो फिर समाज में कहीं भी अभाव के लिए कोई जगह नहीं होगी। सर्वत्र खुशी का माहौल होगा, राम राज्य की स्थिति होगी।

YOGI

हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ मां कुष्मांडा के दरबार पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां कुष्मांडा देवी का दर्शन -पूजन के प्रदेश की उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मां कुष्मांडा देवी के मंदिर के पास मौजूद रहे। सीएम को देख लोगो ने हर -हर महादेव और जय श्री राम के नारे का उद्घोष किया, तो वही सीएम ने भी हांथ जोड़कर सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।

देखिए सीएम योगी के दौरे की तस्वीर............

DURGAKUND IN YOGI

DURGAKUND IN YOGI

DURGAKUND IN YOGI

AANY

AANY

AANY

AANY

AANY

AANY

AANY

AANY

AANY

AANY

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story