सीएम योगी ने काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखा बच्चों का कार्यक्रम, बांटा प्रमाणपत्र

वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ मंडलीय सभागार में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों का कार्यक्रम देखा। वहीं उन्हें प्रमाणपत्र का भी वितरण किया।
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के आगामी 23 सितंबर को वाराणसी आगमन की तैयारियों की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग की। वहीं काशी सांसद सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बच्चों की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रम को गौर से देखा। वहीं उन्हें प्रमाणपत्र का भी वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृचिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' सहित कमिश्नर कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।