वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, देखेंगे देव दीपावली, नमो घाट का करेंगे निरीक्षण

S
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को वाराणसी पहुंचे। सीएम काशी में देव दीपावली देखेंगे। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। नमो घाट पर हो रहे विकास कार्य का भी जायजा लेंगे। वाराणसी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। 

U

मुख्यमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम समेत विभिन्न अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे नमो घाट पहुंचेंगे। उसके बाद वहां से विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

U

मुख्यमंत्री काशी में देव दीपावली भी देखेंगे। 70 देशों के राजदूत व केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्री काशी की देव दीपावली के साक्षी बनेंगे। वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट है।

YOGI

YOGI

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story