सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ मंदिर व कालभैरव के लिए रवाना, बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

yogi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम योगी का पुलिस लाइन (Police Line) पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया। यहां से वह सीधा बाबा विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हुए। यहां वह बाबा का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद यहां से वह बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल होंगे। 

s

इसके बाद सीएम चंदौली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंदौली के रामगढ़ जाएंगे। वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 

सीएम चंदौली के रामगढ़ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से वापस बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है। पुलिस आयुक्त ने मातहतों संग मीटिंग कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर(Police Commissioner)  मोहित अग्रवाल ने शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों संग मीटिंग कर सिक्योरिटी बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story