UP Board Result: शत प्रतिशत रहा गोपी राधा व दुर्गाचरण इंटर कॉलेज का रिजल्ट, मिठाई खिलाकर छात्राओं को दी गई बधाई

up board result
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शनिवार का दिन यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वालों के लिए खास रहा, क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गए। सुबह से ही छात्र-छात्राओं के मन मे रिजल्ट को लेकर कई विचार रहे। रिजल्ट घोषित होने से पूर्व छात्र छात्राएं अपने-अपने विद्यालय पहुंचे और वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का क्रम शुरू हुआ। 

up board result 2024

जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, सभी ने क्रम से अपने-अपने रोल नंबर डाले और उनके साल भर की मेहनत का परिणाम उनके सामने रहा। उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए। वहीं हाई स्कूल एव इंटर का शत प्रतिशत रिजल्ट देख छात्राएं झूम उठीं। 

up board result 2024

रविंद्रपुरी स्थित गोपी राधा बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या प्रियंका तिवारी ने मिष्ठान खिलाकर छात्राओं को आशीर्वाद दिया। साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने छात्राओं को अपने हाथ से मिष्ठान खिलाया और निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन करने का कार्य हमारी बच्चियों ने किया है। कहा कि हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा और बच्चियों ने अपना बेस्ट दिया है। मैं सभी बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। 

up board result 2024

बंगाली टोला स्थित दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में कमाल किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसको लेकर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। विद्यालय पहुंची हाई स्कूल और इंटर की सभी छात्राओं को मीठा खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। 

लंका स्थित महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज का परिणाम शतप्रतिशत


10वीं में कुल 256 छात्र छात्राओं में –
 

भूमि मल्होत्रा 88.56%
अनमोल मौर्या 86.24%
अभिषेक राय  81.1%


12वीं में कुल 248 छात्र छात्राओं में -


खुशी कुमारी 80%
खुशबू पटेल 78%
नंदनी सोनकर 75%


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story