UP Board Result: बच्चों को पढ़ाने के लिए पिता ने बेचा मकान, ड्राईवरी कर बहाते हैं पसीना, अब बेटी ने हाईस्कूल में पाया टॉप-5 पोजीशन

up board result 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में कईयों ने टॉप किया, तो कई छात्र-छात्राओं को निराशा हाथ लगी है। सुबह से ही रिजल्ट देखने के लिए साइबर और स्कूलों में स्टूडेंट्स की लाइन लगी रही। रिजल्ट की घोषणा होते ही सभी अपने रिजल्ट देखने के लिए बेताब नजर आए। 

up board result 2024

यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में श्रेया गुप्ता नामक छात्रा ने जिले में टॉप फाइव में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व गुरुजनों का मान बढ़ाया है। श्रेया गुप्ता पिता अनिल कुमार गुप्ता, माता इंद्रा देवी, एक भाई और एक बहन, घर में श्रेया सबसे छोटी हैं। 

up board result 2024

यूट्यूब से देखकर की पढ़ाई

श्रेया के पिता गाड़ी चलाते हैं। उनका परिवार किराए के कमरे में खोजवा में रहता हैं‌‌। परिवार का खर्च चलाने के लिए श्रेया के पिताजी ने घर को बेचकर गाड़ी खरीदा और किराए के मकान पर रहकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। श्रेया ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान श्रेया यूट्यूब का भी सहारा लेती थी और स्कूल के अध्यापकों का भी काफी सहायता उन्हें मिलता था। श्रेया ने कहा कि वह आगे बायो से पढ़ाई करना चाहती हैं और आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story