UP Board Result 2025: वाराणसी के नमन गुप्ता ने इंटर में मारी बाज़ी, 92.20% अंकों के साथ बने जिले के टॉपर

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी बोर्ड के ओर से शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इस बार इंटरमीडिएट में रामनगर के रहने वाले छात्र नमन गुप्ता ने जिले में टॉप किया है। नमन ने 92.20 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। 

नमन ने रामनगर स्थित श्रीमती प्यारी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज से पढ़ाई की है। जैसे ही शुक्रवार दोपहर रिजल्ट घोषित हुआ, छात्रों के परिजन व स्कूल के लोग ख़ुशी से चहक उठे। टॉपर छात्र और उसके पिता को मिठाई खिलाकर स्कूल में स्वागत किया गया। 

 

UP Board Result 2025

नमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि जितना स्कूल में पढ़ाया जाता था, उसी का रिविज़न घर पर करता था, उसी से मेरी तैयारी पूरी हो जाती थी। बताया कि मैंने कभी टेंशन लेकर पढ़ाई नहीं की। इसके अलावा कभी कोचिंग में पढ़ाई नहीं की। घंटे देखकर कभी पढ़ाई नहीं की। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नमन गुप्ता के पिता बिज़नेसमैन हैं और वह इंजीनियर बनना चाहते हैं।

UP Board Result 2025

बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 42203 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था। हाईस्कूल के कुल 25579 छात्र-छात्रा पंजीकृत रहे। इसमें 12736 छात्र और 12843 छात्राएं शामिल हैं। बता दें कि इस वर्ष परीक्षा के दौरान 2121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह हाईस्कूल में कुल 23458 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 9429 छात्र और 10291 छात्राओं सहित कुल 19720 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें 975 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 18745 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। 

UP Board Result 2025

वाराणसी में बोर्ड परीक्षा देने वालों में हाईस्कूल में 45493 और इंटर में 47070 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वाराणसी जिले के 92563 विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जिले में 24 फरवरी से 12 मार्च तक 125 केंद्रों पर परीक्षा करवाई गई थी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा खत्म होने के 45 दिन बाद आज परिणाम आया है। बता दे कि जैसे ही छात्राओं का परिणाम आया वैसे छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। 
 

Share this story