UP Board Result 2025 :  वाराणसी में बेटियों का परचम, जिले की टॉप टेन सूची में छाईं छात्राएं, शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 में जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज, गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज तथा प्रोजेक्ट माला हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने टॉप टेन सूची में स्थान बना कर उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की।

 

महामना मदन मोहन इंटर कॉलेज संकट मोचन का हाईस्कूल परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कुल 213 छात्रों में से 197 ने सफलता प्राप्त की, जबकि 16 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। टॉपर्स में नंदनी कुमारी (85.4%), सत्यम (84.46%) और अथर्व भारद्वाज (82.68%) रहे। इंटरमीडिएट में कुल 217 में से 201 छात्र उत्तीर्ण हुए। यहां सुन्दरम मौर्या (85.06%), काजल कुशवाहा (84.56%) और पूजा शर्मा (82.76%) ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

 vns

गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज की हाईस्कूल छात्रा प्रज्ञा कपूर ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान हासिल किया, जबकि चित्रांशी कुशवाहा ने 94.33 प्रतिशत अंक के साथ दसवां स्थान पाया। विद्यालय का समग्र परिणाम 98 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में कुल 159 में से 156 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, वहीं इंटरमीडिएट में 197 में से 194 ने सफलता प्राप्त की। इंटरमीडिएट में स्नेहा यादव (83%) ने विद्यालय टॉप किया, जबकि प्रतिष्ठा जायसवाल (82.6%) और सर्वदा व जाह्नवी चक्रवाल (80.6%) ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

विद्यालय की निदेशिका डॉ. शालिनी शाह और प्रधानाचार्या श्रीमती नीति जायसवाल ने टॉपर्स को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। हाईटेक व्यवस्था और मुफ्त वाई-फाई की सहायता से छात्रों ने स्कूल में ही अपना परिणाम देखा। प्रोजेक्ट माला हायर सेकेंडरी स्कूल (गुड़िया, ठटरा ग्राम) की तीन छात्राओं ने जिले की टॉप टेन सूची में जगह बनाई। आकांक्षा दूबे और फातिमा बानों ने 89.40% अंक प्राप्त कर आठवां स्थान तथा आंचल मौर्या ने 89.00% अंकों के साथ दसवां स्थान हासिल किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम लगातार तीसरे वर्ष शत-प्रतिशत रहा।

 

विद्यालय के सीईओ अनिल साहू, एजुकेशन डायरेक्टर मुकेश दुबे और अन्य शिक्षकों ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस बार वाराणसी में छात्राओं का दबदबा साफ नजर आया और जिले की बेटियों ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर अपना परचम लहराया।

Share this story