UP Board Result 2024: इंटरमीडिएट में अनुज मिश्रा ने किया टॉप, हाईस्कूल में आकांक्षा ने बढ़ाया मान, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

UP Board Result Live
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। इस वर्ष हाई स्कूल में 2,94,731 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं इंटरमीडिएट में इस बार 82.60 प्रतिशत छात्र यानी 25,77,997 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। 

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में वाराणसी के अनुज मिश्रा ने टॉप किया है। उन्होंने 96.80 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। इसके अलावा हाई स्कूल में वाराणसी की आर्य महिला कॉलेज की आकांक्षा ने 90.80 प्रतिशत अंक पाकर जिले का मान बढ़ाया है। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से दोपहर दो बजे से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसे upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresult.nic.in पर देखा जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story