UP Board Exam: एसटीएफ व एलआईयू की टीम करेगी कक्षाओं का निरीक्षण, नकलविहीन परीक्षा कराने पर पूरा फोकस

up board exam
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) को कक्ष निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। 

सभी परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ और एलआईयू के जवान तैनात किए जाएंगे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खास नजर रखी जाएगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों की माने तो परीक्षा केंद्रों में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story