UP Board 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम कल होगा जारी, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा। दोपहर साढ़े 12 बजे तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइ upmsp.edu.in  पर रिजल्ट देख सकते हैं। यहीं से अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।

 

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुई थीं, जो 9 मार्च तक चलीं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बोर्ड की ओर से 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसको लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह है। परीक्षार्थी काफी दिनों से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे। 

 

परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। यहीं से मार्कशीट भी अपलोड हो जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुताबिक परीक्षा पास होने के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है।

नले

Share this story