बिन मौसम बारिश ने बनारस के फूल किसानों को किया बर्बाद, सड़क पर फूल छोड़ने पर मजबूर हुए किसान !

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में विगत दिनों हुए रिमझीम बारिश का असर फूल के किसानो पर बड़ा असर डाला है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूल मंडी की सड़को पर किसान अपने फूल को छोड़ घर लौट जा रहे है। प्रतिदिन सैकड़ों कुंतल फूल कूड़े में पड़ा मिल रहा है। सड़को पर बिखरे फूलो को देख हर कोई हैरान है, कि शादी के सीजन में किसान अपने फूलो को कैसे छोड़ सकते है। 
Vbs
वाराणसी के मलदहिया स्थित फूल मंडी में बनारस और आस पास के फूल के किसान दिन भर अपनी फसल ( फूलो की माला) को बेचते, लेकिन बारिश से दाग लगने की वजह फूल नहीं बिक रहा, तो उसे सड़क पर छोड़ चले जा रहे है। फूलों को सड़क पर ही छोड़ने के पीछे किसानो ने बताया कि बनारस में बड़े स्तर पर गेंदे के फूल की खेती होती है, लेकिन विगत दिनों हुए बारिश ने उनके फसल को खराब कर दिया।
Vns
बिना मौसम हुए बारिश के वजह से पीले और आकर्षक फूलो पर काले धब्बे पड़ गए। यही वजह है कि फूलो को कोई खरीद नही मिल रहा है। किसानों की माने तो वह घर से पैसे लगाकर फूलो को बेचने के लिए मंडी लाते है और फूल के खरीदार होने के बाद भी उनके फूलो के खरीदार भी मिल रहें है। किसानों के अनुसार प्रतिदिन कई कुंतल फूल बर्बाद हो जा रहें है। सड़क पर करीब 10 से 12 के फूलो को किसान छोड़ दे रहें है, क्योंकि उसे ले जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। 
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story