पिंडरा में सभी समितियों में हुआ निर्विरोध निर्वाचन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पिंडरा विकास खण्ड के 9 सहकारी समितियों के सभापति पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इनमें सभी जगह निर्विरोध निर्वाचन हुआ।


एडीओ सहकारिता प्रियंका मिश्रा ने बताया कि साधन सहकारी समिति मंगारी में उमेश सिंह, मरुई छताव में राजेश सिंह, गरथमा में राजेश सिंह बबलू, फूलपुर में आशीष राय, भानपुर में राजेश कुमार सिंह, गरखड़ा में राजमन मिश्र, बाबतपुर में गौरव सिंह व रसूलपुर में महेंद्र कुमार पांडेय व तरसड़ा में विकास सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। विजयी प्रत्याशियों की घ्घोषणा होते ही समर्थक खुशी से झूम उठे।

Share this story