वाराणसी में बिजली कर्मचारियों का अनोखा विरोध, हनुमान जी के मंदिर में किया समझौता पूर्ति यज्ञ

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विद्युत कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। हजारों की संख्या में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय के बाहर विद्युत कर्मचारी हड़ताल कर धरने पर बैठे है। भिखारीपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विरोध स्वरूप "समझौता पूर्ति यज्ञ" किया।  कर्मचारियों समझौता पूर्ति यज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विभाग और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अपना विरोध दर्ज करवाया। 

a

यज्ञ हवन कर अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने वाले विद्युत कर्मचारियों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विरोध के दौरान किसी भी कर्मचारी के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाता है तो यह विरोध संकेतिक है जो अनिश्चितकालीन में तब्दील हो जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अंकुर पांडे ने कहा कि वह अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल पर है। जिन 14 सूत्री मांगों को सरकार ने भी जायज माना था, लेकिन जब उन मांगों को पूरा करने का वक्त आया तो उसे मानने में सरकार और विभाग अनाकानी कर रही है। अंकुर पांडे ने बताया कि वाराणसी में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तहत 25 सभी संगठन एक साथ हड़ताल पर है।

a

वही हड़ताली विद्युत कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए भिखारीपुर में भारी फोर्स तैनात रही। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भेलूपुर के एसीपी प्रवीण कुमार सिंह, चितईपुर इंस्पेक्टर सहित सैकड़ों की संख्या में पीएसी के जवान मौजूद रहे।

Share this story