केंद्रीय राज्य मंत्री पहुंचे वाराणसी, बोले, जनता के जीवन को सरल बनाने और त्वरित न्याय के लिए हैं तीन नए कानून
वाराणसी। केंद्रीय कानून एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया से बात की। इस दौरान तीन नए कानूनों की खूबियां बताईं। साथ ही न्याय के लिए डिजिटल प्रणाली को अपनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि एक जुलाई से लागू तीनों नए कानून भारत के लोगों के जीवन को सरल और त्वरित न्याय दिलाने वाले कानून साबित होने वाले हैं। पूरी व्यवस्था को पारदर्शी तरीके से लोगों की जीवन को सुलभ बनाने का प्रयास किया गया है। नए कानून ने पुराने कानून व्यवस्था की कमियों को दूर किया गया है। उन्होंने त्वरित न्याय के लिए डिजिटल प्रक्रिया को भी पुरजोर तरीके से अपनाने पर बल दिया गया है।
कहा कि सजा के प्रावधानों के साथ-साथ जमानत की प्रक्रिया को भी सरल किया गया है। उन्होंने संसद में विपक्षी दलों के रवैये पर प्रहार किया। बोले, बीते दिनों संसद के विशेष सत्र में सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। उसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तो अपनी पूरी बात कर ली, लेकिन जब प्रधानमंत्री को बोलने का और उनके विचारों को सुनने का समय आया तो वे लोग विरोध करते हुए बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद का बजट सत्र चलेगा। 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।