केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने चलाया वृहद स्वच्छता अभियान, मार्कंडेय महादेव मंदिर में लगाया झाड़ू
वाराणसी। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत की अपील पर कैथी स्थिति मार्कण्डेय महादेव मंदिर में बृहद सफाई अभियान में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर की धुलाई सफाई के साथ-साथ सड़कों पर झाड़ू लगाकर आने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो यह स्वच्छ भारत का अभियान है, इसी के कारण है कि आज रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई दिख रही है। इसी के भारत की देश दुनिया में छवि स्वच्छ भारत की हो गई है। ऐसे में हम लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह स्वच्छता को अपना परम धर्म मानकर सफाई को अपने जीवन में उतारे।
डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि राहुल गांधी जो अपनी यात्रा निकाल रहे हैं, वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। मणिपुर जो सरकार के सराहनीय प्रयास से अब शांत हो चुका है। वहां उसको फिर से अशांत करने का कार्य कर रहे हैं। मणिपुर लंबे समय से अशांत क्षेत्र था, लेकिन सरकार ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां पर शांति स्थापित की है।
पश्चिम बंगाल के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पूरी तरीके से भ्रष्ट सरकार है। यह सरकार वोट की राजनीति के लिए पूरी तरीके से मुस्लिमों पर आश्रित हो चुकी है। यही कारण है कि आज वहां पर ईडी के साथ-साथ सीबीआई पर भी हमले हो रहे हैं। राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।