सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती पर रन फॉर यूनिटी को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने दिखाई हरीझंडी

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। देश में मंगलवार 31 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। देश की एकता के संदेश के लिए लिए देश में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में वाराणसी में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरीझंडी दिखाया। इस मौके पर मौजूद लोगो को राष्ट्र की एकता और अखंडता को एक रखने की शपथ भी दिलाई गई। 
Vns
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने वाराणसी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में जिस तरीके से देश को पिरोने का कार्य किया है। इस प्रकार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उनके संकल्पना को साकार करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सब देशवासी इस बात का प्रण लेते हैं, कि सरदार वल्लभभाई पटेल की सोच को आगे बढ़ते हुए एक मजबूत और अटूट भारत का निर्माण करेंगे। 
Vns
बता दें कि वाराणसी के भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स कारखाना से यह एकता दौड़ प्रारंभ हुई जो की हरहुआ में जाकर समाप्त हुआ। इसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवी संगठनों के सदस्य शामिल हुए। 
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story