वाराणसी में टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बहराइच हिंसा में सपा-कांग्रेस की साजिश होने का किया दावा

giriraj singh
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक घटना के पीछे समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश होने का दावा किया है। मंगलवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे गिरिराज सिंह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इस घटना को लेकर अखिलेश यादव से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव जी, आपके पिता ने हिंदुओं और कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं, लेकिन क्या देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था?"

गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि अगर बहराइच में बांग्लादेश जैसी कोई घटना घटती, तो अखिलेश यादव चुप रहते। उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी और हिंसा अखिलेश यादव, कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश का हिस्सा हैं। 

तेजस्वी की यात्रा मुस्लिम वोट बैंक के लिए, मेरी यात्रा लोगों को जागरूक करने के लिए: गिरिराज सिंह

बिहार में, गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी कटाक्ष किया, कहा कि उनकी यात्रा मुस्लिम वोट बैंक जोड़ने के लिए है, जबकि मेरी यात्रा जनता को जागरूक करने के मकसद से है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं के लोकसभा चुनाव पर दिए बयानों पर भी टिप्पणी की और कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर गोलियां चलना आत्मरक्षा और स्वाभिमान का मामला है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story