कांग्रेस के युवराज अब बन गए यमराज, कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

feh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 5 राज्यों के चुनाव में तीन राज्यों में मिली जीत से बीजेपी के नेताओं में उत्साह का माहौल है। बीजेपी लगातार इस जीत के बाद विपक्ष और कांग्रेस पर हमलावर है। इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कांग्रेस, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ INDIA गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला किया। वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया के सवालों के जवाब में अश्वनी चौबे ने कांग्रेस के युवराज यानी राहुल गांधी को यमराज तक बता डाला। 

ytg
डीएमके के सांसद द्वारा बीजेपी के जीत को गौमूत्र वाले राज्य में जीत का बयान देने पर अश्वनी चौबे ने कहा कि सनातन को गाली देने वाले लोगो के मुंह पर आधा तमाचा लगा है। जब कुछ दिनो के बाद पूरा तमाचा लगेगा तो यह अभी आधा शांत हुए तब पूरा शांत हो जाएंगे। जो लो गौ, गंगा,गीता और गायत्री का अपमान करेगा उसे देश कभी माफ नहीं करेगा।

th
अश्वनी चौबे ने कहा कि जी इंडी ठगबंधन है, उसके फूफा जी ( नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री का सपना लेकर चले थे। फूफा जी अब कोप भवन में चले गए है। अब उनके लोग कह रहे है कि फूफा जी को स्थान मिलना चाहिए और फूफा जी को कांग्रेस पर दवाब बनाना चाहिए। इन सारे लोगो ने कांग्रेस की गोद में बैठकर कांग्रेस को बर्बाद किया है।

yt
अश्वनी चौबे ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस के युवराज यमराज बन गए है।राहुल गांधी को यही कहूंगा कि युवराज अब यमराज बनना छोड़ दो।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story