केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी के मीडिया सेंटर का किया उद्घाटन, बोले, काशी को कभी छोड़ नहीं सकते
वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कैंटोमेंट में बीजेपी (BJP) के मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने काशी (Kashi) की भव्यता का उल्लेख किया। बोले, काशी को कभी छोड़ नहीं सकते।
गृहमंत्री इस समय वाराणसी (Varanasi) दौरे पर हैं। वे शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। दशाश्वमेध घाट (Dashsshwamedh ghat) पर भव्य गंगा आरती (ganga Arati) देखी। इसके बाद संगठन की ओर से आयोजित ड्रोन शो का अवलोकन किया। इसके बाद सीएम योगी (CM Yog Adityanath) के साथ पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग मीटिंग की। इसमें पीएम (PM Narendra Modi) के रोड-शो (PM MOdi Road Show in Varanasi) व नामांकन की रणनीति बनाई। साथ ही लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।
रविवार को गृहमंत्री ने मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। बीजेपी की ओर से प्रेस को सूचनाएं देने के लिए मीडिया सेंटर की स्थापना की गई है। यहां से पीएम के रोड-शो, नामांकन व पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान समेत अन्य तरह की जानकारियां दी जाएंगी। गृहमंत्री ने काशी की विशिष्टता व भव्यता का उल्लेख किया। कहा कि काशी का ऐसा व्यवहार और अपनापन है कि काशी को कभी छोड़ नहीं सकते। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।