केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन, काशीपुराधिपति से की किसान सम्मेलन को सफल बनाने की प्रार्थना

Shivraj singh chuahan
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पीएम मोदी के किसान सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने वाराणसी पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया। उन्होंने बाबा का विधि-विधान से पूजन कर पीएम मोदी के किसान सम्मेलन को सफल होने की प्रार्थना की। 

Shivraj singh chuahan

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान शुरू से ही एनडीए सरकार की प्राथमिकता में रहे हैं। यही कारण है कि केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किए। 

Shivraj singh chuahan

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसी से पता चल जाता है कि किसानों के दुख दर्द और उनकी समस्याओं के प्रति केंद्र सरकार कितनी संवेदनशील है। आज इसी को दर्शाते हुए किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं जोकी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। उनको भी सम्मानित किया जाएगा। तीसरी बात सरकार बनने के बाद काशी से ऐसी शुरुआत हो रही है यह भी काशी के लिए गर्व की बात है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story