अनहोनी : घर से नाराज होकर निकला बड़ा बेटा और गंगा में उतराई मिली लाश

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर गांव का 26 वर्षीय पुष्पेंद्र घर से नाराज होकर पिछले शनिवार को निकला। परिवार ने सोचा कि लौट आएगा। देर शाम तक नही लौटा तो परिजन परेशान हो गये। तलाश जारी थी तभी सोमवार की शाम गंगा पार रेत पर बने टेंट सिटी के सामने उसकी उतराई लाश मिली। शव की बरामदगी रामनगर पुलिस ने की और उसकी सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस और परिजन पहुंचे। उसकी मौत कैसे हुई अभी यह रहस्य बना है। उसने खुदकुशी की या गंगा में नहाते समय डूबने से उसकी मौत हो गई ?
पुष्पेंद्र गौर गांव के विनय सिंह के दो बेटों में बड़ा था। परिवार में किसी बात से नाराज होकर वह शनिवार को घर से निकला। फिर लापता हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचतों के यहां तलाशा लेकिन पता नही चला। जैसे-जैसे समय बीत रहा था परिवार की परेशानियां बढ़ती जा रही थीं। फिर भी बात इतनी गंभीर नही थी कि कोई उसकी मौत तक सोचे। परिवार में विवाद तो होते रहते थे। इस उम्मीद में परिजनों का यह भी सोचना था कि पुष्पेंद्र लौट आएगा। लेकिन वह नही आया। उधर, सोमवार को अज्ञात युवक की गंगा में उतराई लाश मिलने की सूचना पर रामनगर पुलिस पहुंची। शव निकलवाकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया।
इसी दौरान उसकी बाइक लावारिश हालत में हाइवे पर मिली। उधर, बाइक नम्बर और थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के जरिए रामनगर को पता चला कि मिर्जामुराद से युवक गायब है। रामनगर पुलिस की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस और परिजन पहुंचे। परिवारवालों ने शव की पहचान की। परिवार के बड़े बेटे की मौत से परिवार ही नही गांव के लोग भी दुखी हैं। घर से निकलते समय हरा पेंट और क्रीम कलर की शर्ट पहने था। युवक की लाश गंगा में और मोटरसाइकिल हाइवे पर मिली। उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।