चौबेपुर में अनियंत्रित बाइक खड़े डंपर में जा घुसी, एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइइवे के बनकट पानी टंकी के पर रविवार की दोपहर डेढ़ बजे अनियंत्रित बाइक सड़क पर खड़े डंपर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक चला रहे ऋषभ, राहुल, गोविंदा समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 पुलिस पहुंची और आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां रास्ते में राहुल (22) की मौत हो गई। जबकि उसके साथी  ऋषभ (25) और गोविंदा (24) गंभीर रूप से घायल हो गये। इन दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां गोविंदा की भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

तीनों दोस्त अपने घरवालों को बिना बताए बाइक से सुबह साढे दस बजे अपने घर बखरियां थाना लोहता से चौबेपुर के चंद्रावती की तरफ आए थे। परिवार के अनुसार ऋषभ जंसा थाना क्षेत्र के संजोई गांव स्थित अपने क्लीनिक से घर आया था। बिना बताए अपने दोस्तों को लेकर घर से निकला था।

हादसे के बाद पुलिस राहगीरों की मदद से तीनों को ट्रामा सेंटर ले गई। वहीं घटना के बाद डंफर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ऋषभ की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर कॉल कर उसके परिजनों को जानकारी दी।
 

Share this story