बनारस में चुनावी दौर में चार-पांच घंटे अघोषित बिजली कटौती, भीषण गर्मी में लोग बेहाल 

uppcl
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चुनावी दौर में भी वाराणसी में बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में बिना सूचना के रोजाना चार से पांच घंटे बिजली कटौती की जा रही है। इससे भीषण गर्मी में लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। दिन के साथ ही रात में भी कटौती हो रही है। ऐसे में लोगों की रात कटवट बदलते बीत रही है। इसको लेकर लोग बिजली विभाग को कोसते नजर आ रहे हैं। 

शहरवासियों की मानें तो गर्मी की दस्तक के साथ ही अप्रैल माह से बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। उम्मीद थी कि चुनाव के दौर में बिजली नहीं कटेगी, लेकिन चार से पांच घंटे बिजली कटौती की जा रही है। कभी नगर में तार बदलने के नाम पर तो कभी फाल्ट दुरूस्त करने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है। 

इस समय गर्मी चरम पर है। ऐसे में बिजली का कटना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। बिजली के बिना लोग भीषण गर्मी में बेहाल नजर आ रहे हैं। दुर्गाकुंड निवासी विनोद, सामनेघाट के संजय उपाध्याय आदि ने बताया कि दिन के साथ ही रात में भी बिजली कटौती का दौर जारी है। गर्मी में बिजली के अभाव में जीना दुश्वार हो गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story