वाराणसी में लगी तीन दिवसीय शाक-भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण, बढ़ा सकेंगे आय
वाराणसी। यूपी के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शनिवार को राजकीय अलंकृत उद्यान, कंपनी बाग, कचहरी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्या और वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग भी उपस्थित रहे।
दो भागों में आयोजित की गई प्रदर्शनी
इस वर्ष आयोजित प्रदर्शनी को दो प्रमुख भागों में विभाजित किया गया था। इसमें पहले भाग में शाकभाजी, फल और फलों से बने संरक्षित पदार्थों को शामिल किया गया। वहीं दूसरे भाग में गुलाब के फूल, मौसमी कटे फूल, कलात्मक फूलों की सज्जा, डहेलिया, सदाबहार पौधे, कैक्टस, बोनसाई, वर्टिकल गार्डन, रंगोली और टेरेरियम पौधों को प्रदर्शित किया गया।

इस प्रदर्शनी में कुल 283 प्रतिभागियों ने 3527 प्रदर्शनों के साथ हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में पूर्वोत्तर रेलवे, बीएचयू, छावनी परिषद, केंद्रीय कारागार, भारत हैवी इलेक्ट्रिकल, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और निजी पौधशालाओं के अलावा वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के किसान शामिल थे।
गुलाब की विशेष श्रेणी में विजेता घोषित
इस प्रतियोगिता में गुलाब की सर्वश्रेष्ठ किस्मों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें "किंग ऑफ द शो" – जूनेलिया प्रजाति (आदर्श पटेल, न्यू ग्लोब नर्सरी) और "क्वीन ऑफ द शो" – टॉप सीक्रेट प्रजाति (हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, भदवर, मोहनसराय, वाराणसी) को चुना गया।

राज्य स्तरीय किसान गोष्ठी का शुभारंभ
प्रदर्शनी के साथ ही, मुख्य अतिथि रविंद्र जायसवाल ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत दो दिवसीय राज्य स्तरीय किसान गोष्ठी का भी उद्घाटन किया। इस गोष्ठी में विभिन्न मंडलों से 500 से अधिक किसान शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और बागवानी के नए तरीकों से अवगत कराना था।

कल होगा पुरस्कार वितरण, विजेता होंगे सम्मानित
प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए फूलों, फलों और शाकभाजी की जजिंग कृषि और उद्यान विज्ञान के विशेषज्ञों द्वारा की गई। इनमें भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शामिल रहे।

इन विशेषज्ञों के मूल्यांकन के आधार पर विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी होंगे, और पुरस्कार वितरण मंडलीय शाकभाजी, फल एवं पुष्प प्रदर्शनी के अध्यक्ष मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा किया जाएगा।

प्रदर्शनी में लगे आकर्षक स्टॉल
इस आयोजन में विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों के स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों में बागवानी, जैविक खेती, आधुनिक कृषि उपकरण, और उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई। इसके अलावा, स्वादिष्ट व्यंजनों के खानपान स्टॉल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने।
प्रदर्शनी 24 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। शाम के समय स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जिससे प्रदर्शनी में रौनक बनी रहेगी।

प्रदर्शनी आयोजन में प्रमुख योगदान
इस आयोजन में उद्यान विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजन में उद्यान उप निदेशक दिग्विजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार (वाराणसी), शैलेन्द्रदेव दूबे (गाजीपुर), सीमा सिंह राणा (जौनपुर), आशीष कुमार (गाजीपुर) समेत कई अन्य उद्यान निरीक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
देखें तस्वीरें और वीडियो -





