काशी के टोटो चालकों का दो दिवसीय हड़ताल, कल पीएमओ जाकर प्रधानमंत्री को सौपेंगे ई-रिक्शा की चाबी, जताएंगे विरोध

toto union
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रशासन के यातायात के नए प्लान के विरोध में काशी के टोटो चालकों का आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। चालकों ने अनशन के पांचवे दिन सोमवार को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर दिया। जिसके बाद पूरे जनपद में ई-रिक्शा चालकों ने कार्य का बहिष्कार कर सामूहिक रूप से हड़ताल कर दिया। 

हड़ताल के कारण पूरे शहर में ई-रिक्शा सेवा बाधित रही। जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। हालांकि अन्य सेवाओं जैसे ऑटो, बस आदि सेवाओं के जारी रहने के कारण पब्लिक को थोड़ी राहत रही। ई-रिक्शा चालकों का यह हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहेगा। 

toto union

अखिल भारतीय टोटो यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण काशी ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों ने अपनी मांगों को लेकर चार दिनों से अनशन शुरू कर रखा है, लेकिन प्रशासन या यातायात पुलिस की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रशासन ने हमारे अनशन को नजरअंदाज किया है। यह सत्याग्रह स्वास्थ्य जांच के रूप में शुरू हुआ, जो प्रशासन के लिए एक स्पष्ट संदेश था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया है।

toto union

प्रवीण काशी ने कहा कि आज हमने महापंचायत में निर्णय लिया है कि सभी टोटो चालकों को एकजुट होकर प्रशासन के द्वारा की जा रही एरिया बंटवारे और बारकोड लगाने की योजना का बहिष्कार करना चाहिए। कोई भी टोटो चालक बारकोड नहीं लगाएगा और न ही प्रशासन के किसी विभाजनकारी योजना का हिस्सा बनेगा। 9 और 10 तारीख को बनारस में टोटो चालकों की पूरी तरह से हड़ताल होगी, जिसमें एक भी टोटो सड़क पर नहीं चलेगा। यूनियन ने यह फैसला लिया है, और सभी टोटो चालक इसे मानेंगे।

toto union

यदि कोई टोटो चालक गलती से या किसी के बहकावे में आकर बारकोड लगवा लेता है, तो उसे एक ही इलाके में सीमित कर दिया जाएगा। इसका परिणाम यह होगा कि उसकी कमाई घट जाएगी, क्योंकि एक ही मोहल्ले में गाड़ी चलाने पर यात्रियों की संख्या कम होगी और उनकी आय पर असर पड़ेगा। महंगाई के इस दौर में टोटो चालकों के लिए जीवन यापन कठिन हो गया है, और इसलिए यह हड़ताल उनके अस्तित्व की लड़ाई है। 

toto union

कहा कि प्रशासन की नीतियों का उद्देश्य टोटो चालकों की रोजी-रोटी को समाप्त करना है, जबकि ऑटो चालकों को इस तरह के प्रतिबंधों का सामना नहीं करना पड़ता। बनारस में लगभग 22,000 ऑटो चालक हैं, जिनके लिए परमिट बंद हैं, लेकिन उन्हें कहीं भी काम करने की अनुमति है। वहीं, लगभग 25,000 टोटो चालकों की स्थिति लगातार कठिन होती जा रही है। यह केवल चालकों का मामला नहीं है; इसमें मैकेनिक, एजेंसी कर्मचारी और उनके परिवार भी शामिल हैं, जो इस नीति से प्रभावित होंगे। यह नीति रोजगार विरोधी है, और हम इसे सफल नहीं होने देंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story