फोन-पे कंपनी में काम करने वाले दो युवकों की रामनगर में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
देर शाम लगभग साढ़े छह बजे लौटते समय, लंका फ्लाईओवर के समीप एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अजय और उमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां इलाज के दौरान दोनों की मृत्यु हो गई।
कज्जाकपुरा निवासी अजय यादव अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी शादी पिछले साल ही हुई थी, और उसकी पत्नी वंदना यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पंडित दीन दयाल नगर के न्यू महाल क्षेत्र में रहने वाला उमेश अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था और परिवार का सबसे छोटा सदस्य था। दोनों युवकों के परिवारजन और रिश्तेदार ट्रॉमा सेंटर में रोते-बिलखते देखे गए। ट्रामा सेंटर में पहुंचे अजय के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।