वाराणसी में दो युवकों ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ के सरायमोहना चौकी क्षेत्र के कोटवा गांव और तुलाचक में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कोटवा गांव में 18 वर्षीय भोलू गोंड ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह पड़ोसियों ने उसका शव पेड़ से लटकते देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मामा मनोज ने बताया कि भोलू विद्याबिहार इंटर कॉलेज का छात्र था और मजदूरी भी करता था। आर्थिक तंगी से वह बेहद परेशान था, जिससे उसका स्कूल जाना भी प्रभावित हो रहा था। भोलू अपनी दो बहनों के साथ नाना रामप्रसाद के यहां रहता था। मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और पिता घर से दूर एक आश्रम में रहते हैं।

तुलाचक गांव में 22 वर्षीय विकास कुमार ने अपने घर के धरन से गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना तब सामने आई जब उसकी मां दंगी देवी कमरे में गईं और विकास को फंदे पर लटका देखा। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास तीन भाइयों में सबसे छोटा था और सगड़ी चलाकर परिवार का सहारा बनता था। उसकी मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share this story