सारनाथ में पकड़े गये फर्जी आईडी के साथ वोट डालने पहुंचे दो युवक
Updated: May 4, 2023, 18:24 IST

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया वार्ड नंबर 46 में गुरूवार को दो संदिग्ध वोटर पकड़े गए हैं। दोनों युवक फर्जी आईडी के आधार पर सारनाथ थाना अंतर्गत सेंट मेरिज स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे।
जांच के दौरान उनकी आईडी फर्जी मिली। इसके बाद पोलिंग एजेंट जमा हो गये। एक-दूसरे पर फर्जी मतदान कराने के आरोप-प्रत्यारोप लगने लगे।
इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें थाने ले जाया गया जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।