हाइवे पर वाहनों से माल उड़ानेवाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, रिवाल्वर, आभूषण बरामद

वाराणसी। रोहनिया पुलिस ने रविवार को शातिर चोरों के गिरोह के एक बाल अपचारी समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को खलीपुर बंदेपुर स्थित सूनसान टिनशेड के मकान से इन्हें पकड़ा। इनके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर .32 बोर, दो कारतूस, चोरी का 310 लीटर डीजल, एक बैटरी, सोने व चांदी के आभूषण, सात मोबाइल, चार की पैड, डीबीआर, म्यूजिक सिस्टम, और चोरी के इस्तेमाल में आनेवाले उपकरण बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये शातिर चोरों में सुजीत कुमार राजातालाब थाना क्षेत्र के रमसीपुर का निवासी है और दूसरा नाबालिग है। पूछताछ में चोरों ने बताया कि हमारा संगठित गिरोह है। हमलोग नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी कर बेचते हैं। इसके साथ ही ट्रकी केबिन में घुसकर मोबाइल, पर्स आदि चुरा लेते हैं। प्राइवेट वाहनों से जो लोग लम्बी दूरी की सफर करते समय हाइवे पर कार खड़ी कर सो जाते हैं तो उनके सामान, नकदी उड़ा देते हैं।
गिरोह ने 17 मार्च को भोर में तीन बजे मोहनसराय स्थित ढाबे के पास खड़े ट्रक से डीजल चुराये थे। चोरी का माल व ट्रक चालकों और राहगीरों को कम दाम पर बेच देते हैं। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई शिवानंद सिसौदिया, धीरेंद्र कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल श्रीकांत यादव, कांस्टेबल दिवाकर सिंह, अजय गुप्ता, रामअशीष चौरसिया रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।