दो शातिर बाइक चोर चढ़े आदमपुर पुलिस के हत्थे, तमंचा, कारतूस व तीन चोरी की बाइकें बरामद

baik chor

वाराणसी। आदमपुर पुलिस ने शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल चोर बादशाह खां और विशाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद किया है। 

पुलिस की गिरफ्त में आये चोरों में बादशाह खां शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी कालोनी का और जबकि विशाल पासवान बिहार के बेगूसराय के चिड़िया बाजार थाना क्षेत्र के आखोपुर गांव का निवासी है। लेकिन यह सारनाथ थाना क्षेत्र के बेनीपुर में रमेश राजभर के मकान में किराये पर रहता है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को नवापुरा पोखरा के पास से पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि तमंचा, कारतूस विशाल पासावान के पास से बरामद हुआ है। बरामद मोटरसाइकिलों के मारे में थाने में पहले से मुकदमा दर्ज है। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम आदमपुर प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा, एसआई राहुल रंजन, दयाशंकर यादव, दिनेश पाल, तरूण कश्यप, पवन कुमार, कांस्टेबल नीरज, अभिषेक रहे। विशाल के खिलाफ सारनाथ व लालपुर थाने में तीन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story