मंडुआडीह में अलग-अलग स्थानों पर मिले दो अज्ञात शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, रोहनिया के अवलेशपुर निवासी दिनेश कुमार सिंह का कन्दवा मार्ग पर मकान है। इसके भूतल पर दुकान है और ऊपर 3 मंजिल का मकान है। दिनेश सिंह ने बताया मंगलवार को मैं दोपहर 3 बजे दुकान पर आया तो मुझे दुर्गंध आयी और सीढ़ी का चैनल खोलकर मैं नीचे गया तो देखा एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद उन्होंने 112 पर पुलिस को शव होने की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो पता चला कि शव दो-तीन दिन पुराना है। शव सड़ रहा था और उसमें जगह-जगह कीड़े जैसे नजर आ रहे थे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को फोन करके बुलाया और शव की जांच कराई। टीम ने मृतक के फिंगर प्रिंट के अलावा आसपास के साक्ष्य भी जुटाए। हालांकि घंटों कवायद के बावजूद मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके बारे में कई थानों को सूचना दी गई लेकिन कुछ पता नहीं चला।
मंडुआडीह सब्जी मंडी के पास मंगलवार को दूसरा शव मिला, जिसके बाद आसपास हडकंप मच गया। सब्जी के दुकानदारों ने पुलिस को फोन कर बुलाया। शव को देखकर आसपास के लोग पहचान नहीं कर सके। थाना पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को मार्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट आने पर मृत्य के कारणों का पता चल जाएगा।
जून में मिले 8 अज्ञात शव, एक की हुई पहचान
वाराणसी के मंडुआडीह थाने में जून महीने में आठ अज्ञात शव मिले थे, जिसमें से महज एक युवक की शिनाख्त हो सकी। वह युवक सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल था और छुट्टी पर आया था। इस दौरान उसकी मौत हो गई थी, अन्य सभी शवों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार, बनारस स्टेशन पर जून महीने में दो शव अज्ञात मिले थे। इसके अलावा शिवदासपुर स्थित एक कार के शो रूम के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिला था। सभी को तीन दिन मोर्चरी में रखकर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार करा दिया। शव की शिनाख्त के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।