काशी भ्रमण पर आए देवरिया के दो किशोर गंगा में डूबे, एक की मौत, दूसरे को बचाया

वाराणसी। देवरिया जिले के सलेमपुर से काशी दर्शन के लिए आए छह युवकों की टोली में से दो किशोर बुधवार सुबह गंगा में स्नान करते समय डूबने लगे। अस्सी घाट के सामने गंगा नदी के उस पार नहाते समय यह हादसा हुआ। इस दौरान 17 वर्षीय श्रेयांश सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके साथी को समय रहते बचा लिया गया।
घटना बुधवार सुबह करीब 7:10 बजे की है, जब श्रेयांश सिंह (पुत्र रणजीत सिंह, निवासी पड़री गुरराय, थाना सलेमपुर, देवरिया) अपने पांच दोस्तों के साथ काशी घूमने के बाद अस्सी घाट पहुंचा था। सभी युवक घाट के उस पार जाकर गंगा में स्नान कर रहे थे। स्नान के दौरान श्रेयांश और अभिराज पासवान (पुत्र लल्लन पासवान, निवासी पक़डी लाला थाना सलेमपुर, देवरिया) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
स्थानीय नाविकों और गंगा किनारे मौजूद लोगों की सतर्कता से अभिराज को बचा लिया गया, लेकिन श्रेयांश को नहीं बचाया जा सका। काफी प्रयासों के बाद जब तक उसे निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से युवकों के साथ आए अन्य मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने श्रेयांश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।