वाराणसी में पुलिस ने एनकाउंटर में दो तस्करों को पकड़ा, एक के पैर में लगी गोली

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस ने सोमवार की मुठभेड़ में दो गौ-तस्करों को पकड़ा। एक तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस ने सूचना के आधार पर घेरेबंदी की थी। इसी दौरान दो तस्कर पहुंचे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर गौ-तस्कर अजय गुप्ता के पैर में गोली लगी। 

अजय के खिलाफ पहले से आठ मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले बड़गांव में गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। यह अपराधी भी उसी गिरोह के सदस्य है।

Share this story