सुंदरपुर में 19.72 लाख से बनेंगी दो सड़कें, विधायक ने किया शिलान्यास 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपुर क्षेत्र में 19.72 लाख रुपये की लागत से दो इंटरलाकिंग सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे आवागमन में सहूलियत होगी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

सरायनंदन वार्ड की गायत्री नगर कॉलोनी में इंद्र गुप्ता के आवास से गोस्वामी निवास तक 148.45 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग की कुल लागत 5.24 लाख रुपये निर्धारित की गई है। भूमि पूजन का कार्य स्थानीय पार्षद मदन मोहन तिवारी द्वारा नारियल फोड़कर संपन्न हुआ, वहीं विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शिलापट्ट का अनावरण कर परियोजना का विधिवत शुभारंभ किया।

ववहीं सुंदरपुर वार्ड में रुद्रा अपार्टमेंट के सामने से देवनाथ बालिका इंटर कॉलेज तक 92.70 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग के निर्माण की है, जिसकी लागत 14.48 लाख रुपये है। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार गौड़ ने नारियल फोड़कर किया। विधायक ने शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उन्होंने जनसमर्पित योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में जनभागीदारी की सराहना करते हुए क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ नेता अमित राय, निर्मला सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, पार्षद मदन मोहन तिवारी, पार्षद शेषमणि देवी, राजकुमार गौड़ सहित कई गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story