पंजाब से चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, रैदासी पहुंचेंगे वाराणसी

train
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रविदास जयंती के मद्देनजर से पंजाब से वाराणसी के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जलंधर कैंट-वाराणसी कैंट और बठिंडा-बनारस के बीच ये स्पेशल ट्रेनें 21 से 26 फरवरी तक चलेंगी। रविदास जयंती पर पंजाब से रैदासी वाराणसी पहुंचते हैं। 


कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि 04664 जलंधर कैंट-वाराणसी स्पेशल 21 फरवरी को जलंधर कैंट से दोपहर 3.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी। वापसी में 04665 वाराणसी जलंधर कैंट 25 फरवरी को वाराणसी कैंट से शाम 6.15 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3.35 बजे जलंधर कैंट पहुंचेगी। सामान्य श्रेणी की कोच वालली यह स्पेशल ट्रेन लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद और लखनऊ स्टेशमों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। 


पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 04530/04529 बठिंडा-बनारस स्पेशल ट्रेन दो फेरों में चलेगी। 04530 बठिंडा-बनारस स्पेशल 22 फरवरी को बठिंडा से रात 9.05 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04529 बनारस-बठिंडा स्पेशल 26 फरवरी को बनारस से रात 9 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। यह ट्रेन रामपुराफूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story