बीएचयू में चाबी लेकर पहुंच गए एक ही कार के दो मालिक, हैरत में पड़ गए सुरक्षाकर्मी
वाराणसी। बीएचयू के मधुबन के समीप शनिवार को उस समय असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जब एक ही कार के दो मालिक चाबी लेकर पहुंच गए। दोनों कार को अपनी गाड़ी होने का दावा करने लगे। दोनों के पास चाबी देखकर सुरक्षाकर्मी हैरत में पड़ गए। पुलिस दोनों को थाने ले आई। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई।
कार मालिक गाड़ी खड़ी करके वहां से कुछ दूर पर मौजूद था। इसी बीच बिहार का रहने वाला एक व्यक्ति पहुंचा और चाबी से कार का दरवाजा खोलने लगा। यह देख कार मालिक शोर मचाता हुआ मौके पर पहुंच गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वहीं कुछ छात्र भी जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी भी दोनों के हाथ में कार की चाबी देखकर असमंजस में पड़ गए।
सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी ली। वहीं अपनी कार होने का दावा करने वाले दोनों मालिकों से कागजात मांगा। एक व्यक्ति ने तो कार का कागज दे दिया, लेकिन दूसरा नहीं दे पाया, जो बिहार का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले गई और जांच पड़ताल में जुट गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।