रामनगर हादसे के बाद अनियमितता में दो अधिकारी सस्पेंड, जांच के दिए गये आदेश
इसके साथ ही मेसर्स ओम प्रकाश पाण्डेय, दीप नगर, रॉबर्ट्सगंज, जनपद-सोनभद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में पाया गया कि निर्माण कार्य में फर्म ने भारी लापरवाही बरती, जिससे यह हादसा हुआ। फर्म के सभी निर्माण कार्यों और उनके भुगतान पर तुरंत रोक लगा दी गई है। यदि जांच के बाद निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं पाई गई, तो फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
यह आदेश यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा जारी किया गया है। निलंबन के दौरान, दिलीप कुमार और रेनू जायसवाल को प्रयागराज के जोन-1 कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।