सावन में काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश के लिए तैयार होंगे दो और प्रवेश द्वार, तीन जोन में बंटेगा कारिडोर, उमड़ेंगे श्रद्धालु 

VISHWANATH JI
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन में श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने भीड़ नियंत्रण की तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए दो और गेट तैयार होंगे। वहीं कारिडोर को तीन जोन में बांटकर भीड़ नियंत्रण किया जाएगा। 

सावन माह की शुरूआत 22 जुलाई से हो रही है। द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन में लाखों की तादाद में श्रद्धालु उमड़ेंगे। रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को आएंगे। ऐसे में भीड़ नियंत्रण बड़ी चुनौती है। 

भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की ओर से इस बार प्रवेश के लिए दो अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। धाम को तीन जोन में बांटा जाएगा। सावन में श्रद्धालुओं को बाबा का झांकी दर्शन होगा। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा का कहना है कि भीड़ को देखते हुए इस बार कुछ बदलाव किया जा सकता है। इसका प्रस्ताव अगली बैठक में रखा जाएगा। 

पिछली बार सावन दो माह का था। सावन के दोनों महीनों में रिकार्ड 1.63 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन व जलाभिषेक किया था। इस बार भी रिकार्ड भीड़ बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आ सकती है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन तैयारी में बदलाव कर सकता है। इस बार शुल्क में भी वृद्धि की जा सकती है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story