कोलकाता एक्सप्रेस में महिला यात्री से लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों के जेवरात बरामद
प्रकरण के मुताबिक, 23 दिसंबर की सुबह वाराणसी के वरुणा पुल के पास जब ट्रेन आउटर पर रुकी थी, तब बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। दरवाजा खुला पाकर बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और उतरने का इंतजार कर रही महिला यात्री सुषमा शुक्ला का बैग छीन लिया। झपटा मारने के दौरान महिला को हल्की चोट भी आई।
क्या हुआ था उस दिन?
वाराणसी के आईसीडीएस में सुपरवाइजर सुषमा शुक्ला अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रही थीं। ट्रेन के आउटर पर रुकने के दौरान उन्होंने मोबाइल पर लोकेशन देखकर महसूस किया कि स्टेशन करीब है। गेट के पास आकर प्लेटफॉर्म का इंतजार कर रही थीं, तभी बदमाशों ने हमला किया।
जब सुषमा अपने बर्थ की ओर लौटने लगीं, तभी एक बदमाश उनका पर्स खींचने लगा। विरोध करने पर बदमाश ने जोर से पर्स खींचा, जिससे महिला गिर पड़ीं। बदमाश पर्स लेकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।
सीसीटीवी से हुई लुटेरों की पहचान
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से दो की लोकेशन और फोटो महिला के बताए विवरण से मेल खा गई। इसके बाद उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई और आरोपियों की पहचान बाबा डोम और डब्ल्यू चौहान के रूप में हुई।
आरोपियों के पास से बरामदगी
पुलिस ने महिला से लूटे गए सोने का हार, डायमंड ज्वेलरी, अंगूठी और अन्य सामान बरामद कर लिया। हालांकि, एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी ट्रेनों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।