वाराणसी में अलग-अलग हादसों में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस कर रही छानबीन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस में आम की डाली टूटकर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं बड़ागांव के बाबतपुर में ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार की मौत हो गई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। घटनाओं के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

रविवार की रात हवा के साथ जोरदार बारिश के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में राधाकृष्ण मंदिर के पास आम की डाली अचानक टूटकर बाइक सवार अर्जुन राजभर (35 वर्ष) के ऊपर गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, साथी संतोष मौर्या घायल हो गया। पुलिस ने अर्जुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

बड़ागांव के बाबतपुर के महाविद्यालय के कट के पास सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार पुजारी धर्मेंद्र पांडेय (34) की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फूलपुर थाना क्षेत्र के औरांव गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय पूजा पाठ और कर्मकांड कराते थे। सावन के पहले सोमवार को शहर में रूद्राभिषेक कराने गए थे। सुबह 7 बजे घर लौट रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Share this story