अवैध असलहे के साथ दो इंटरस्टेट तस्कर गिरफ्तार, भागने की कोशिश में पुलिस ने दबोचा

lanka thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाने की पुलिस ने चेकिंग और गश्त के दौरान दो इंटरस्टेट असलहे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 315 बोर के 2 अवैध तमंचे बरामद किए। 

दरअसल, लंका थाना अंतर्गत नगवां चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच वहां से जा रहे दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए, जिन्हें रोकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगे। पुलिस बल ने घेराबंदी करके सामने घाट स्थित एक गेस्ट हाउस के पास से दोनों को दबोच लिया। इन दोनों व्यक्तियों की जांच की गई तो उनके पास से 2 अवैध देशी तमंचा बरामद हुआ। जिनसे उक्त असलहों से सम्बन्धित लाइसेंस मांगा गया, परन्तु प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। 

lanka thana

गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहार के भभुआ जनपद के रहने वाले हैं। इनके पास से एक मोटरसाइकिल टीवीएस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उ० नि० अजय कुमार चौकी प्रभारी नगवा, कांस्टेबल सतीश कुमार, रामसुरेश यादव, हे का० जितेन्द्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, का० वीरेन्द्र यादव, का० अमित कुमार शुक्ला, का० सूरज कुमार भारती मुख्य रूप से शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story