दो अंतरजनपदीय शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 6 बाइक व 1 स्कूटी बरामद, नजर हटते ही गायब कर देते थे बुलेट 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस ने दो शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 6 बुलेट व 1 स्कूटी बरामद की गई। चोरों का गिरोह काफी दिनों से शहर में सक्रिय था। शातिर चोर बुलेट को निशाना बनाते थे। चौक, जैतपुरा व आदमपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उन्हें धर-दबोचा। पुलिस पूछताछ के साथ ही चोरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। 


डीसीपी ने बताया कि थाना चौक पर दो बुलेट चोरी होने की सूचना मिली। इस पर मुकदमा दर्जकर पुलिस सक्रिय हो गई। सीसीटीवी फुटेज व आस-पास के थाना आदमपुर व थाना जैतपुरा से भी सम्पर्क किया गया। इसमें ज्ञात हुआ कि आदमपुर से भी दो बुलेट चोरी हुई है। जैतपुरा से भी दो बुलेट चोरी की घटना हुई। चौक, आदमपुर, जैतपुरा की संयुक्त पुलिस टीम कबीरचौरा अस्पताल के पास मौजूद थी। उसी समय दो बिना नम्बर के बुलेट पर दो लोग दिखे। संदिग्ध प्रतीत होने पर गाड़ी रोककर पूछताछ की गयी। छानबीन में पता चला कि 31 दिसंबर को छोटी पियरी व हड़हा सराय बेनिया बाग से चोरी बुलेट यही है।

पुलिस ने दोनों संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि तीन चोरी की बुलेट व एक स्कूटी आलोक सेठ के घर पर है। एक बुलेट दीपक कुमार के घर बिक्री करने के लिए छिपा कर रखे हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना चौक, आदमपुर व जैतपुरा की संयुक्त टीम द्वारा आलोक सेठ के घर पुरानापुर पर दविश देकर तीन बुलेट व एक स्कूटी बरामद की। एक बुलेट अभियुक्त के घर नक्खी घाट से बरामद की गयी। इस तरह पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की 6 बुलेट व एक अदद चोरी की स्कूटी बरामद किया। 


गिरफ्तार आरोपित दीपक कुमार सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी SA- 19/110 K दीनदयालपुर नक्खी घाट व आलोक सेठ पुत्र रामेश्वर सेठ निवासी पुराना पुल थाना सारनाथ के निवासी हैं। पुलिस को बताया कि गैंग बनाकर बनारस व आस-पास के क्षेत्र में गाड़ियां चोरी करते हैं। चोरी के वाहनों को छिपाकर अलग-अलग जगहों पर रखते हैं। इसे बेचकर अपना व परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story